Youth pulled down from high extension electric pole

सुबह से एक युवक हाई एक्सटेंशन बिजली के खंभे पर जा चढ़ा था और इस घटना को लेकर पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना मालदा जिला के गाजोल थाना के पांडवा इलाके की है। युवक को बिजली के खंभे से उतारने में पुलिस विभाग और दमकल विभाग के कर्मचारियों को बहुत मशक्कत करनी पड़ी। सुबह से ही एक युवक हाई एक्सटेंशन बिजली के खंभे पर बिजली के खंभे पर जा बैठा था। गांव के लोग जब सुबह नींद से उठे तो उन्होंने एक युवक को हाई एक्सटेंशन बिजली के खंभे पर बैठा देखा। इसकी जानकारी पुलिस विभाग को दी गई। खबर मिलते ही इंग्लिश बाजार इलाके से दमकल के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। इलेक्ट्रिक विभाग के अधिकारी भी पूरी तैयारी के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे। लेकिन युवक को बार-बार अनुरोध करने के बाद भी युवक बिजली के खंभे से नहीं उतर रहा था ।काफी कोशिशों के बाद भी जब युवक नहीं उतरा तो दमकल विभाग और बिजली विभाग के कर्मचारी हाई एक्सटेंशन बिजली के खंभे पर चढ़कर युवक को नीचे उतारा।इस घटना को देखने के लिए इलाके में लोगों की भीड़ जुट गई ।काफी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया। युवक का नाम प्रभु हेंब्रम है और वह मानसिक रोगी है। पुलिस युवक के परिवार के साथ संपर्क कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here