Youth must join social service
Youth must join social service

पद्मश्री करीम उल हक ने शनिवार की शाम उदलाबाड़ी वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि युवाओं को समाज सेवा के साथ ही साथ अपने माता पिता की सेवा भी करना होगा। इस मौके पर उदलाबाड़ी वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से करीमुल हक को सम्मानित किया गया। उद्घाटन समारोह के मौके पर संस्था की ओर से स्थानीय लगभग 200 जरूरतमंद और बुजुर्गों को नया वस्त्र वितरण किया गया ।पर्यावरण को बचाए रखने के लिए संस्था की ओर से डेढ़ सौ पौधे लोगों में वितरण किया गया ।इस मौके पर उदलाबारी वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य गण और शहर के गणमान्य व्यक्ति काफी संख्या में मौजूद थे ।पद्मश्री करीम उल हक ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी शक्ति है ।युवा शक्ति को समाज सेवा से जोड़ना होगा और साथ ही साथ अपने माता पिता की सेवा करनी होगी। करीम उल हक ने कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठकर हमें लोगों की सेवा करनी होगी। संगठन की ओर से करीमुल हक द्वारा बनाए जा रहे हॉस्पिटल को एक हजार ईंट प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here