Young men were trained for the job.
Young men were trained for the job.

राज्य के युवक और युवतियों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी नौकरी मिले इसके लिए राज्य सरकार राज्य के युवक और युवतियों को तरह तरह के प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस प्रशिक्षण में सरकारी अधिकारियों को शामिल किया जा रहा है। सेना और पुलिस में नौकरी के लिए क्या-क्या जरूरी है, कैसे मेडिकल टेस्ट को पास करना होगा, इन तमाम चीजों को लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के न्यू टाउनशिप थाना की ओर से शुक्रवार की सुबह एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर युवकों को प्रशिक्षण दिया गया। कई बात देखा गया है कि परीक्षार्थी योग्य होते हुए भी मेडिकल टेस्ट में जाकर फेल हो जाता है। दरअसल उन्हें यह पता ही नहीं होता कि मेडिकल टेस्ट के लिए क्या क्या होना जरूरी है। यही वजह है कि पुलिस के अधिकारियों ने अपने अनुभव से युवकों को प्रशिक्षित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here