दुर्गा पूजा के बाद अब बंगाल के लोगों को काली पूजा का इंतजार। इसबार भी बालूरघाट के बूड़ा काली मंदिर में करोना प्रोटोकॉल को मानकर ही पूजा का आयोजन किया जाएगा। मंदिर में किसी भी भक्त को प्रवेश नहीं करनी दिया जाएगा। पूजा के दौरान मंदिर परिसर में ज्यादा भीड़ ना जुटे इसपर पूजा कमेटी का ध्यान रहेगा। बुरा काली मंदिर के प्रति भक्तों की असीम आस्था और विश्वास है। करोना महामारी से पहले काली पूजा के मौके पर मंदिर परिसर में हजारों लोगों के भी हुआ करती थी। लेकिन पिछले 2 सालों से काली पूजा के दौरान यहां पर सन्नाटा देखा जाता है। भले ही राज्य में कोरोना के मामले कम हो गए हैं, बावजूद इसके पूजा कमेटी कोई भी जोखिम उठाने को तैयार नहीं।