Wild bison found in Nagarakanta
Wild bison found in Nagarakanta

सुबह-सुबह एक बायसन के निकलने से नागराकांटा क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार की सुबह एक जंगली वाइसन डायना जंगल से निकलकर नागराकांटा के राष्ट्रीय मार्ग इलाके में घूमता हुआ नजर आया। अभी बाइसन को भरतपुर चाय बागान के अंदर देखा गया है इलाके के लोगों ने बायसन को देखते ही बन विभाग को खबर देने पर खूनिया वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और बाइसन जंगल में वापस भेजने की निरंतर कोशिश कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here