भाजपा के टिकट पर विधायक बनने के बाद रायगंज के सांसद देवीश्री चौधरी के संग मनमुटाव के वजह से कालियागंज के विधायक सौमेन राय के नेतृत्व में कई सौ भाजपा कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। भाजपा छोड़ने के बाद सौमेन राय ने कहा था कि आने वाले समय में इस इलाके में भाजपा का झंडा पकड़ने वाले लोग नहीं रहेंगे। गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से कालियागंज के नजरुल नाट्य मंच पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल, कालियागंज के विधायक सौमेन राय, हेमताबाद के विधायक सत्यजीत बर्मन ,करनघिगी के विधायक गौतम पाल सहित जिला के कई नेता मौजूद थे ।इस मौके पर कई सौ भाजपा कार्यकर्ता भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। निश्चित रूप से कालियागंज मैं भाजपा को बड़ा झटका लगा है। नगरपालिका चुनाव से पहले भाजपा के टूटे से निश्चित रूप से तृणमूल कांग्रेस के लिए फायदेमंद रहेगा। तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल ने कहा कि ममता बनर्जी के विकास कार्य को देखते ही दूसरे पार्टी के लोग तृणमूल कांग्रेस से जुड़ रहे हैं और यह एक अच्छा संकेत है।