गोरुबथान – गोरुबथान युद्धवीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक सन्जय बराईली को पश्चिम बंगाल सरकार ने इस वर्ष पश्चिम बंगाल शिक्षा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया है । यह खबर से गोरुबथान क्षेत्र के शिक्षा जगत में खुशी का लहर छा गयी है , पश्चिम बंगाल शिक्षा रत्न पुरस्कार से सम्मानित संजय बराइली को सोमवार को गोरुबथान का सबसे पुराना क्लब कन्सेर्टो क्लब के ओर से खदा पहनाकर सम्मानित किया गया । क्लब का सभापति बब्रु वहन राणा सचिव काशीराम प्रधान ने बताया की यह हमारे गोरुबथान इलाके के रहने वाले प्रत्येक लोगों के लिये बहुत गर्व की बात है , इसके लिये राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करतें हैं ।