लोगों को डांस वीडियोज और रील बनाने का चस्का इस कदर चढ़ चुका है कि लाख आपत्तियों के बाद भी मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं. और सोशल मीडिया सनसनी बनने के लिए दिल्ली मेट्रो का दामन कस के पकड़ लिया है. बिकनी गर्ल, टॉवेल बॉय और मेट्रो में नहाते शख्स के वीडियो के बाद फिर से एक मिनी स्कर्ट वाली लड़की ने मेट्रो में नाचकर सनसनी मचा दी. DMRC चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन लोगों को अपने वीडियोज दिखाने के लिए शायद दिल्ली मेट्रो से अच्छी जगह मिल ही नहीं रही.
इंस्टाग्राम अकाउंट itz__officialroy पर शेयर वीडियो में एक लड़की फिर दिल्ली मेट्रो में डांस वीडियो बनाती देखी गई. मिनी स्कर्ट में कातिल अदाएं बिखेरती लड़की ने चेहरे पर मास्क पहन रखा था. डांस के दौरान ही पीछे खड़ी लड़की ने सपेरे की तरह बीन बजाकर सारी महफिल लूट ली. वीडियो को 74,000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।
वायरल वीडियो में एक लड़की मिनी स्कर्ट पहनकर मेट्रो की महिला बोगी में सवार होकर नाचने लगी. मेट्रो की जमीन पर रखा कैमरा और फिर पोल के इर्द गिर्द झूम झूमकर बीन वाले गाने पर नाचने लगीं मिनी स्कर्ट वाली लड़की. हालांकि लड़की ने मास्क से अपना चेहरा ढक रखा था. जिससे ऐसा लग रहा था कि मानो उसे खुद की पॉपुलैरिटी की नहीं बल्कि अपने डांस की पॉपुलैरिटी की इच्छा है. तभी तो बिना चेहरा दिखाए अपनी कातिल अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने की कोशिश कर रही थी लड़की. लेकिन इसी दौरान डांस करती लड़की के पीछे एक यात्री लड़की ने ऐन वक्त पर सपेरे की तरह बीन बजाकर सारी महफिल लूट ली.
दिल्ली मेट्रो में डांस वीडियोज़ या अतरंगी हरकतों को लेकर DMRC कई बार सख्त हिदायत दे चुका है. लेकिन Reel की दुनिया में जीने वाले मानने को तैयार नहीं है. इस वीडिओ के कैप्शन में भी लिखा है- ‘हाँ मुझे पता है कि इसकी अनुमति नहीं है. लेकिन मैंने अभी दिल्ली मेट्रो में यह पहली बार किया है’. वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘पीछे वाली दीदी ने बीन भी बजाई सही टाइम पर’. तो वहीं बहुत से लोगों ने दिल्ली मेट्रो में ऐसी हरकत पर हिदायत देते हुए लिखा- ‘इसीलिए DMRC ने ये सब बैन कर दिया है. अब कुछ दिन में ट्रैवलर के फोन से इंस्टा, एफबी ये सब अनइंस्टॉल कर देगा मेट्रो में’. एक और यूज़र ने लिखा- ‘वैसे मेट्रो में ये सब नहीं करना चाहिए. लेकिन पता नहीं क्यों तुम्हें रोकने का मन नहीं कर रहा है’.