Water will be delivered to every house in Dakshin Dinajpur by 2024
Water will be delivered to every house in Dakshin Dinajpur by 2024

मुख्यमंत्री के जल स्वप्न योजना के तहत 2024 तक दक्षिण दिनाजपुर जिला के कमोबेश साढ़े तीन लाख घरों तक पीने का पानी पहुंच जाएगा। इस समय जिला के 10% घरों में पानी दिया जा रहा है। जिला के ग्रामीण इलाकों में घर-घर पाइपलाइन से पानी देने की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री के जल स्वप्न योजना के तहत जिला के भाटपाड़ा ग्राम पंचायत को मॉडल बनाकर पी एच ई विभाग ने काम शुरू कर दिया है। इसी पंचायत को मॉडल बनाकर जिला के सभी ग्राम पंचायत इलाकों में जल स्वप्न योजना को लागू किया जाएगा। जिला प्रशासन ने पीएचई के इंजीनियर सहित कुल 60 लोगों को इस संबंध में प्रशिक्षण दे रहे हैं। गुरुवार को बालूरघाट खिदिरपुर हाई स्कूल परिसर में एक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया और ड्रोन के द्वारा पूरे इलाके को देखा गया। पीएचई विभाग के सूत्रों से कहा गया है कि 2024 के अंदर जिला के हर घर में पाइप लाइन के द्वारा पीने का पानी पहुंचा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here