पूरे राज्य के साथ इस्लामपुर नगरपालिका इलाके में भी वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर नगरपालिका ने काम शुरू कर दिया है। इस्लामपुर शहर के विभिन्न इलाकों में गंदगी ना फैले इसके लिए अलग-अलग इलाके में दो दो डस्टबिन लगाई जा रही है।शहर के लोगों ने नगरपालिका के इस प्रयास की सराहना किया है। लोगों का मानना है कि इससे शहर में गंदगी पर काबू पाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने निर्मल बंगला बनाने का संकल्प लिया था।उसी के तहत नगरपालिका इलाके में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।