Vistadome tourist special train started its journey
Vistadome tourist special train started its journey

आखिरकार वह दिन आ ही गया जिसका सबको इंतजार था। दुर्गा पूजा से पहले डुआर्स के रेल पटरी पर अत्याधुनिक विस्तादोम कोच के साथ टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन दौरा दिया गया। एनएफ रेलवे के इतिहास में आज का दिन एक नया अध्याय के रूप में जाना जाएगा। देश के कई हिस्सों में रेल विभाग ने इसके पहले विस्तादोम कोच को चला चुके हैं। अब उत्तर बंगाल में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए रेल विभाग ने न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन और अलीपुरद्वार जंक्शन के बीच विस्तादोम कोच के साथ टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन का शुरुआत किया है। यह टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन डॉल्स के जंगलों को चीरते हुए आगे बढ़ेगी इस स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में लगे विस्तादोम को पारदर्शी कांच से बने हुए हैं जिसमें बैठकर सैलानी प्राकृतिक का आनंद उठा पाएंगे। आज न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से विस्टाडोम कोच से सुसज्जित टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन का विधिवत उद्घाटन किया गया इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जॉन बारला, जलपाईगुड़ी के सांसद डॉक्टर जयंत राय सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोसे सहित रेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद थे। पहले ही दिन काफी संख्या में सैलानियों ने इस स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में सफर किया। सफर के दौरान सैलानियों का उत्साह देखते ही बन रहा था काफी संख्या में बच्चों को भी देखा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here