Victory procession of Trinamool Congress regarding withdrawal of agriculture bill
Victory procession of Trinamool Congress regarding withdrawal of agriculture bill

केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि बिल को वापस लिए जाने के बाद पूरे देश में विरोधी दल इन दिनों विजय उत्सव मना रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार शाम उत्तर दिनाजपुर जिला के कालियागंज शहर में तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक विजय जुलूस निकाला गया। जुलूस शहर में परिक्रमा किया। विजय जुलूस का नेतृत्व विधायक सौमेन राय कर रहे थे। इस मौके पर कालियागंज के भूतपूर्व विधायक तपन देवसिंह और राज्य तृणमूल महासचिव आशीम घोष भी मौजूद थे। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थकों ने काफी संख्या में इसमें भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here