केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि बिल को वापस लिए जाने के बाद पूरे देश में विरोधी दल इन दिनों विजय उत्सव मना रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार शाम उत्तर दिनाजपुर जिला के कालियागंज शहर में तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक विजय जुलूस निकाला गया। जुलूस शहर में परिक्रमा किया। विजय जुलूस का नेतृत्व विधायक सौमेन राय कर रहे थे। इस मौके पर कालियागंज के भूतपूर्व विधायक तपन देवसिंह और राज्य तृणमूल महासचिव आशीम घोष भी मौजूद थे। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थकों ने काफी संख्या में इसमें भाग लिया।