प्लाई बोर्ड के बिजनेस के साथ अवैध रूप से बर्मा टीक लकड़ी का व्यापार करने के आरोप में वन विभाग ने सिलीगुड़ी फुलवारी बाईपास इलाके में अभियान चलाकर भारी मात्रा में वर्मा टिक लकड़ी बरामद किया। बरामद बर्मा टीक लकड़ी का बाजार मूल्य कई करोड़ बताया गया है। वन विभाग के अधिकारी संजय दत्त ने बताया है कि इस घटना में कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक बरामद लकड़ी गुवाहाटी से कोलकाता भेजी जा रही थी।