verma tick wood worth several crores recovered
verma tick wood worth several crores recovered

प्लाई बोर्ड के बिजनेस के साथ अवैध रूप से बर्मा टीक लकड़ी का व्यापार करने के आरोप में वन विभाग ने सिलीगुड़ी फुलवारी बाईपास इलाके में अभियान चलाकर भारी मात्रा में वर्मा टिक लकड़ी बरामद किया। बरामद बर्मा टीक लकड़ी का बाजार मूल्य कई करोड़ बताया गया है। वन विभाग के अधिकारी संजय दत्त ने बताया है कि इस घटना में कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक बरामद लकड़ी गुवाहाटी से कोलकाता भेजी जा रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here