Vaccine work started in Kalimpong
Vaccine work started in Kalimpong

कलिंपोंग में कल 13 नंबर वार्ड के 200 लोगों को वैक्सीन लगाया गया एस यू एम आई वैक्सिंग सेंटर में साथ ही आज 14 नंबर वार्ड व्हाट के लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा लोगों की भीड़ ज्यादा होने के कारण से नगरपालिका और जिला प्रशासन के पहल में अब लोगों की भीड़ ना हो इसीलिए वार्ड वाइज वैक्सीन लगाया जा रहा है जिस वार्ड में कोरोना संक्रमण ज्यादा हुआ था उसी वाट को पहले चैन किया गया है जिससे कि लोगों की भीड़ भी ना हो और लोगों को सही ढंग से और अच्छे से भक्ति लगाया जा सके इसी के आधार पर यह निर्णय लिया गया है साथ ही स्पेशल वैक्सीन एक सौ लोगों को लगाया गया जो लोग बाहर देश जा रहे हैं या देश के अंदर ही अन्य शहर में या ट्रीटमेंट के लिए हो या इंटरव्यू हो किसी काम के लिए जाना पड़ रहा है उन लोगों को भी व्यक्ति लगाया गया साथ ही सेकेंड और जिनकी टाइम हो चुकी है उनको भी भक्ति लगाया गया है यह बात की जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष रवि प्रधान ने दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here