करोना पर काबू पाने के लिए आज सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से सिलीगुड़ी शहर के कई वार्डों में मुफ्त वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया। नगर निगम के 32 नंबर वार्ड के एनजीपी जूनियर हिंदी हाई स्कूल परिसर में 18 साल से ऊपर के लोगों को आज वैक्सीन लगाई गई ।इस मौके पर नगर निगम के चेयरमैन गौतम दे मौजूद थे। गौतम देव ने आज सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 7, वार्ड नंबर 8 और वार्ड नंबर 9 में लगाए गए मुफ्त वैक्सीन शिविरों का भी दौरा किया। गौतम देव ने काफी समय तक शिविर में रहकर पूरी स्थिति का जायजा लिया।गौतम देव ने कहा कि सिलीगुड़ी शहर के लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन मिल जाए इसके लिए हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं। यही वजह है कि नगर निगम की ओर से हर वार्ड में कैंप लगाकर गरीब लोगों को वैक्सीन देने का काम किया जा रहा है। हर वार्ड में बारी बारी से वैक्सीन शिविर लगाए जा रहे हैं।