Uttar Dinajpur district police administration gave mosquito nets to the poor
Uttar Dinajpur district police administration gave mosquito nets to the poor
जिला के लोगों को डेंगू और मच्छरों से होने वाली बीमारी से बचाने के लिए उत्तर दिनाजपुर जिला पुलिस प्रशासन एक और जहां लोगों को जागरूक किया वहीं दूसरी और गरीब लोगों को मच्छरदानी वितरण किया गया। इस्लामपुर पुलिस की ओर से थाना परिसर में कोरोना प्रोटोकॉल को मानते हुए 800 गरीब लोगों को मच्छरदानी वितरण किया गया ।इस मौके पर जिला पुलिस सुपर सचिन मक्कड़ ने कहा कि हमारी भी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम समाज के गरीब लोगों के साथ खड़े नजर आए। मच्छर के वजह से तरह-तरह की बीमारियां फैलती है। और यही वजह है कि हम लोगों ने गरीब लोगों को मच्छरदानी वितरण किया है। आने वाले दिनों में हमेशा और भी काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here