राज्य में नगर निगम के चुनाव को राज्य चुनाव आयुक्त ने 12 फरवरी तक टाल दिया है। करोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य चुनाव आयुक्त ने यह फैसला लिया ।चुनाव को 21 दिन तक टाले जाने के बाद सभी पार्टी के उम्मीदवार अपने प्रचार के स्टाइल को चेंज कर दिया है। अधिकांश उम्मीदवार अब कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करते नजर आ रहे हैं। याने उम्मीदवार एक तीर से दो निशाना साध रहे हैं।आज सिलीगुड़ी नगर निगम के 19 नंबर वार्ड से सीपीएम उम्मीदवार मौसमी हाजरा ने कोरोना से लड़ने के लिए लोगों को जागरूक किया। मौसमी हाजरा अपने वार्ड में अत्याधुनिक मशीन के द्वारा पूरे इलाके को सनैटाइज किया। सनैटाइज करने के दौरान उन्होंने लोगों से जाकर जनसंपर्क भी बढ़ाया।