Union Minister of State for Home visits India Bangladesh border areas
Union Minister of State for Home visits India Bangladesh border areas

बंगाल में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने को लेकर जब राज्य और केंद्र सरकार के बीच तनातनी का माहौल है, उसी के बीच, बीते कल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक ने कूचबिहार जिला के दिनहाटा महकमा के भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती कई इलाकों का दौरा किया। उनके साथ बीएसएफ के अधिकारीगण भी मौजूद थे। उन्होंने इलाके के लोगों से बातचीत किया और उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री को पीने के पानी और सड़क बनाने की मांग किया ।केंद्रीय राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक ने गीतालदह के 90 नंबर बीएसएफ बटालियन के कैंप का दौरा किया। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में बीएसएफ का दायरा 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर दिया है। राज्य सरकार इस पर अपनी आपत्ति जताया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक का यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गृह राज्य मंत्री ने बीएसएफ के अधिकारियों के साथ बैठक किया और पूरी स्थिति का जायजा भी लिया। तृणमूल कांग्रेस आए दिन बीएसएफ पर आरोप लगाते रहते हैं कि सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को बीएसएफ परेशान करते हैं। यहां तक कि किसानों को खेती भी नहीं करने दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here