रविवार की रात बालूरघाट थाना पुलिस ने एक गोपनीय सूत्रों के आधार पर बालूरघाट पब्लिक बस स्टैंड से दो दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवक इन दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों को कोलकाता ले जाने वाले थे। खबर मिलते ही बालूरघाट थाना पुलिस ने अभियान चलाकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।