Two youths arrested with leopard skin
Two youths arrested with leopard skin

सिलीगुड़ी वन विभाग के अधिकारियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है ।गोपनीय सूत्रों के आधार पर बेलाकोबा वन विभाग के अधिकारियों ने सिलीगुड़ी के जलपाईमोर इलाके में अभियान चलाकर एक तेंदुए के चमड़े के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी दोनों युवक का घर दार्जिलिंग बताया गया हैं। गिरफ्तार युवकों का नाम पासांग लामा और चिलिंग लामा बताया गया है। आरोपी दोनों युवक तेंदुए के चमड़े को दार्जिलिंग से लाकर सिलीगुड़ी होते हुए कहीं और भेजने की योजना बना रहे थे। वन विभाग के अधिकारी पूरी घटना की जांच कर रहे हैं ।गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here