गोपनीय सूत्रों के आधार पर NCB कोलकाता जोनल यूनिट ने बुधवार की रात मालदा के न्यू टाउन इलाके में अभियान चलाकर एक गाड़ी के साथ 374 ग्राम नशीली दवा को बराबर किया है। इस मामले में पुलिस ने रेजाउल शेख और रशिद मियां सरदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि इन नशीली दवाओं को कोलकाता भेजा जाना था और ठीक उसी समय गोपनीय सूत्रों के आधार NCB टीम ने अभियान चलाकर दोनों युवकों को धरदबोचा है।