सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के भक्तिनगर थाने पुलिस ने बीते कल देर रात गुप्त सूचना के आधार पर नगर निगम के वार्ड नंबर 41 के बोतल कंपनी मोड़ इलाके के अशोक गैरेज के सामने से दो व्यक्ति को भारी मात्रा में अवैध नशे की कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक कई महीने से इस तरह के धंधे में लिप्त थे। दोनों युवक के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति में से एक का नाम नारायण सरकार उर्फ राजू एवं दूसरे व्यक्ति का नाम बापी उरांव बताया गया है। आज दोनों गिरफ्तार व्यक्ति को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
https://youtu.be/Om4Q5g9hTN0