Two youths arrested with drug tablets
Two youths arrested with drug tablets

सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के भक्तिनगर थाने पुलिस ने बीते कल देर रात गुप्त सूचना के आधार पर नगर निगम के वार्ड नंबर 41 के बोतल कंपनी मोड़ इलाके के अशोक गैरेज के सामने से दो व्यक्ति को भारी मात्रा में अवैध नशे की कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक कई महीने से इस तरह के धंधे में लिप्त थे। दोनों युवक के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति में से एक का नाम नारायण सरकार उर्फ राजू एवं दूसरे व्यक्ति का नाम बापी उरांव बताया गया है। आज दोनों गिरफ्तार व्यक्ति को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

https://youtu.be/Om4Q5g9hTN0

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here