खेत से अपने गायों को वापस घर लाने के दौरान बिजली गिरने से एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत को लेकर इलाके में मातम छा गया है। घटना सोमवार के शाम बामनगोला थाना के डकात पूकुर गांव की है। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक मृत महिलाओं का नाम विशाखा महतो और अनीमा महतो बताया गया है। मृत महिलाओं के परिवार के सदस्यों ने बताया कि सोमवार की शाम दोनों महिलाएं अपने गायों को लाने के लिए पास के मैदान में गई थी। जब घर वापस आ रही थी तो अचानक बिजली गिर पड़ी और दोनों महिला गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। स्थानीय लोगों ने घायल दोनों महिलाओं को तुरंत बामनगोला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर बामनगोला थाना को दी गई। बामनगोला थाना कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया है। एक साथ एक ही परिवार के दो महिलाओं की मौत को लेकर पूरे इलाके में मातम छा गया है।