two-vehicles-collide-due-to-selfie
two-vehicles-collide-due-to-selfie

बाइक और छोटी कार की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गए हैं घायलों में दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। यह हादसा गुरुवार शाम के समय मालबाजार महकमा के गजलडोबा के हाथी कैनल रास्ता पर हुअा । स्थानीय सूत्रों के मुताबिक कैनल के रास्ते गुरुवार संध्या के समय एक छोटा वाहन कठमबाड़ी से इस्लामपुर की ओर जा रहा था । उस समय सिलीगुड़ी से दो युवक बाइक पर सवार होकर कठमबाड़ी धलाबाड़ी की ओर आ रहें थें । आरोप है कि उस समय एक व्यक्ति रास्ता पर अपने मोबाइल फोन से सेल्फी ले रहा था । उक्त व्यक्ति को बचाने के चक्कर में बाइक और कार की आमने-सामने से टक्कर हो गयी । बाइक सवार दोनों युवकों को सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्रांति पुलिस इस घटना की जांच कर रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here