भक्तिनगर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कफ सिरप और इंजेक्शन बरामद किया है। गोपनीय सूत्रों के आधार पर सूचना मिलने पर पुलिस ने भक्तिनगर थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट इलाके से स्कूटी के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया। एक का नाम सुरेश शाह और दूसरे का नाम लिचिंग लामा है। जानकारी मिली है कि ये दोनों स्कूटी से इन नशीले पदार्थों को पहाड़ पर बेचने के उद्देश्य से जा रहे थे। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को चेक पोस्ट क्षेत्र से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों सिलीगुड़ी के चंपासारी इलाके के निवासी हैं।