मालदा जिला के कालियाचक थाना के दो पुलिस सब इंस्पेक्टर को जिला पुलिस सुपर ने सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड सब इंस्पेक्टर का नाम साम्यजीत मलिक और राकेश विश्वास बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक कालियाचक थाना के एक मामले में इन दोनों पुलिस अफसरों के के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगा था। जांच पड़ताल के बाद दोनों पुलिस अधिकारियों को जिला पुलिस सुपर ने सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध में जिला पुलिस सुपर ने क्या कहा आइए सुन लेते हैं।