Two police officers of Kaliachak police station suspended

मालदा जिला के कालियाचक थाना के दो पुलिस सब इंस्पेक्टर को जिला पुलिस सुपर ने सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड सब इंस्पेक्टर का नाम साम्यजीत मलिक और राकेश विश्वास बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक कालियाचक थाना के एक मामले में इन दोनों पुलिस अफसरों के के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगा था। जांच पड़ताल के बाद दोनों पुलिस अधिकारियों को जिला पुलिस सुपर ने सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध में जिला पुलिस सुपर ने क्या कहा आइए सुन लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here