सिलीगुड़ी से कोलकाता कीमती लकड़ी को तस्करी करने से पहले ही केंद्रीय राजस्व विभाग और जीएसटी विभाग के एक अधिकारी को वन विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। लकड़ी तस्करी के मामले में दो सरकारी अधिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर शहर में सनसनी मच गई है।।वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक 3 दिन पहले गोपनीय सूत्रों के आधार पर वन विभाग को पता चला कि सिलीगुड़ी के कस्टम के गोडाउन में काफी मात्रा में सेगुन की लकड़ी छुपा कर रखी गई है। इस खबर के बाद वन विभाग इस गोडाउन पर नजर लगाए हुए थे। बीते कल रात में बेगूं की लकड़ी को जब सिलीगुड़ी से कोलकाता भेजने की तैयारी चल रही थी, उसी समय वन विभाग के अधिकारियों ने अभियान चलाया और 25लाख के सेगून के लकड़ी के साथ सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार 7 लोगों में से एक कस्टम सुपरिंटेंडेंट एके माझी और एक जीएसटी विभाग के अधिकारी देबाशीष धर भी है। बरामद लकड़ी का मूल्य 25 लाख बताया गया है। वन विभाग ने इस मामले में एक ट्रक सहित एक नील बत्ती लगी हुई स्कॉर्पियो गाड़ी को भी अपने कब्जे में लिया है। वन विभाग के अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हैं। केंद्रीय सरकार के दो कर्मचारियों के गिरफ्तारी के बाद वन विभाग इस मामले को बड़ी गंभीरता से ले रही हैं।