सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के एसओजी और बागडोगरा पुलिस में अभियान चलाकर बागडोगरा के बिहार मोर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर उनके पास से एक 9 एमएम की पिस्टल और दो ताजा कारतूस बरामद हुए हैं ।पुलिस ने उनके पास से एक बाइक और एक मोबाइल भी बरामद किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने अपने हिफाजत में लिया है और पूछताछ कर रही है।