Two arrested with illegal wood worth 40 lakhs
Two arrested with illegal wood worth 40 lakhs

अवैध रूप से कीमती लकड़ी तस्करी करने के आरोप में रायगंज वन विभाग ने एक ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार किया है। पंजाब नंबर के इस ट्रक से काफी मात्रा में शगुन की लकड़ी बरामद हुई है। गोपनीय सूत्रों के आधार पर वन विभाग ने रायगंज के सिलिगुड़ी मोर इलाके में अभियान चलाकर काफी मात्रा में शगुन की लकड़ी बरामद किया है। इस मामले में गिरफ्तार तेजेंद्र सिंह और यशवंत सिंह का घर लुधियाना में बताया गया है। बरामद शगुन की लकड़ी गुवाहाटी से लाया गया है।वन विभाग ने बरामद शगुन की लकड़ी का बाजार मूल्य 40 लाख बताया है। लकड़ी तस्करी के साथ और कौन लोग शामिल है, इसकी जांच में वन विभाग और पुलिस विभाग जुड़ गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here