मालदा के इंग्लिश बाजार थाना पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान बीते कल रात मालदा अमृति रोड इलाके में अभियान चलाकर 315 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक बाइक भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दायर किया है ।आज दोनों आरोपियों को मालदा अदालत में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम बापी मंडल और सुब्रत चौधरी बताया गया है। दोनों ही आरोपी इंग्लिश बाजार थाना इलाके के रहने वाले हैं।