Truck driver arrested with shagun wood
Man in hTruck driver arrested with shagun woodandcuffs

रविवार को सिलीगुड़ी से सटे फुलवाड़ी के जटियाखाली इलाके में एनजीपी थाना पुलिस ने अभियान चलाकर काफी मात्रा में शगुन के लकड़ी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गोपनीय सूत्रों के आधार पर रविवार की शाम एनजीपी थाना पुलिस ने फुलवारी इलाके में शगुन लकड़ी से लदे एक ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया। बरामद शगुन लकड़ी का बाजार मूल्य 40 लाख बताया गया है। पुलिस ने गाड़ी चालक राहिल खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह अवैध सेगुन की लकड़ी आसाम से कोलकाता भेजी जा रही थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इलाके में एक गिरोह काफी सक्रिय है, जो प्रशासन को धूल झोंक कर धड़ल्ले से अवैध लकड़ियों का धंधा चला रहे हैं। इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं,पुलिस इसका पता लगा रही है। सोमवार को गिरफ्तार ट्रक चालक को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here