रविवार को सिलीगुड़ी से सटे फुलवाड़ी के जटियाखाली इलाके में एनजीपी थाना पुलिस ने अभियान चलाकर काफी मात्रा में शगुन के लकड़ी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गोपनीय सूत्रों के आधार पर रविवार की शाम एनजीपी थाना पुलिस ने फुलवारी इलाके में शगुन लकड़ी से लदे एक ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया। बरामद शगुन लकड़ी का बाजार मूल्य 40 लाख बताया गया है। पुलिस ने गाड़ी चालक राहिल खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह अवैध सेगुन की लकड़ी आसाम से कोलकाता भेजी जा रही थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इलाके में एक गिरोह काफी सक्रिय है, जो प्रशासन को धूल झोंक कर धड़ल्ले से अवैध लकड़ियों का धंधा चला रहे हैं। इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं,पुलिस इसका पता लगा रही है। सोमवार को गिरफ्तार ट्रक चालक को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।