गुरुवार की रात फुलवारी के एक गैरेज के सामने एक ट्रक में अचानक आग लग जाने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की तीव्रता को देखकर इलाके के लोग इधर-उधर भागने लगे। तुरंत इसकी खबर दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल विभाग को खबर देने के 1 घंटा बाद दमकल घटनास्थल पर पहुंचे। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने भी इस बात को मानना है कि उनके आने में कुछ देरी हुई है। इसकी वजह है कि दमकल की गाड़ी रास्ते में खराब हो गई थी। पुलिस और दमकल विभाग ने घटनास्थल पर पूरी स्थिति को नियंत्रण में लिया।