Troubled by moneylenders, youth commits suicide
Troubled by moneylenders, youth commits suicide

घर का बड़ा लड़का राहुल दास शहर के कुछ लोगों से लाखों रुपया ज्यादा सूद पर उधार लिया था। महाजनों का पैसा वापस न कर पाने के कारण आए दिन महाजन राहुल के घर पर आकर झमेला करते थे। परेशान होकर बीते रविवार को राहुल अपनी पत्नी को लेकर घर से भाग गया। घटना दुर्गापुर इस्पात नगरी के टैगोर एवेन्यू इलाके की है। जब महाजनों को पता चला कि राहुल घर छोड़कर भाग गया है तो उन्होंने राहुल के घर के सामने जाकर फिर झमेला करना शुरू कर दिया। घर में रह रहे राहुल के छोटे भाई रोहन दास पर जानलेवा हमला किया। 22 वर्षीय रोहन दास ने महाजनों से कहा कि जब उसने पैसा नहीं लिया तो फिर उस पर क्यों अत्याचार किया जा रहा है।महाजन 22 वर्षीय रोहन दास को उठाकर ले जाने लगे। महाजन यह कहकर चिल्ला रहे थे कि जब तक उनका पैसा नहीं मिलेगा रोहन दास उनके कब्जे में रहेगा। जब पड़ोसियों ने महाजनों के करतूत को देखा तो सब इकट्ठे होकर महाजनों पर दबाव बनाने लगे। स्थिति को देखते हुए महाजन वहां से भाग खड़े हुए। इस घटना के बाद रोहन दास ने थाने में शिकायत दर्ज करवाने गया, लेकिन थाने में शिकायत दर्ज नहीं कर पाया और अपने घर वापस आ गया। उनके परिवार पर महाजन के अत्याचार को वह सही नहीं पाया।और अपने घर में ही गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया। मृत रोहन दास के पिता ने अपराधियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग किया है। साथ ही साथ इलाके के लोगों ने भी पुलिस से मांग किया है कि सूदखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here