पिछले 7 दिनों से पूरे उत्तर बंगाल में भीषण गर्मी पड़ रही है और इसे के बीच पूरे उत्तर बंगाल में वैक्सिंग लेने को लेकर हाहाकार मची हुई है लोग वैक्सीन लेने के लिए रात से ही लाइन में लग जाते हैं। भीषण गर्मी में घंटों लाइन में लगने के बाद भी लोगों को पैसे नहीं मिल रही है रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हर रोज दूरदराज से लोग वैक्सीन लेने के लिए आते हैं। भीषण गर्मी से गांव के लोगों को काफी तकलीफ उठानी पड़ती है। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता रायगंज नगरपालिका के सहयोग से वैक्सीन लेने आए लोगों को पीने की पानी की व्यवस्था करा रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मानना है कि गर्मी के कारण दूरदराज से आए लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे में हमने उनके लिए पीने के पानी की व्यवस्था किया है और यह लगातार हम करते रहेंगे।