बीते रविवार की रात राजगंज ब्लॉक के गंडार मोड़ इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने तृणमूल कांग्रेस के प्रभावशाली नेता सुलेमान मोहम्मद पर गोली चला कर हमला किया था। इस घटना में सुलेमान मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए और पिछले 2 दिनों से उनका इलाज सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम में चल रहा था। आज सुलेमान मोहम्मद की मौत हो गई। सुलेमान मोहम्मद की मौत को लेकर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थकों में एक और जहां मातम छा गया है वहीं दूसरी ओर इस घटना को लेकर इलाके में काफी गुस्सा भी देखा जा रहा है। अभी भी हमलावर पुलिस के पकड़ के बाहर हैं। पुलिस लगातार इस मामले की जांच में जुटी हुई है। आज सुबह-सुबह दिवंगत सुलेमान मोहम्मद के पार्थिव शरीर को मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है ।जहां से उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा।