Trinamool Congress ahead in campaign in Dinhata by-election
Trinamool Congress ahead in campaign in Dinhata by-election

30 अक्टूबर को कूचबिहार जिला के दिन हटा उपचुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस जबरदस्त चुनावी प्रचार में उतर गई हैं तृणमूल कांग्रेस इस बार 1 इंच भी जगह भाजपा को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है तृणमूल ने अपने उम्मीदवार के रूप में उदयन गुहा को मैदान में उतारा है बीते कल कई जगहों पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से जनसभा की गई। बीते कल बुरीरहाट हाट जूनियर हाई स्कूल मैदान में तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक जनसभा का आयोजन किया गया था इस जनसभा में तृणमूल कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष सुब्रत बक्शी, मंत्री परेश चंद अधिकारी, ब्लू चिक बढ़ई, पार्थ प्रतिम राय, सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन गौतम देव मौजूद थे। तृणमूल कांग्रेस के अधिकांश नेताओं ने भाजपा पर आक्रमण करते हुए कहा कि अब राज्य के जनता का मोह भाजपा से उठ चुका है। लोग अब ममता बनर्जी के विकास से जुड़ना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here