आदिवासी युवक और युवतियों में फुटबॉल के खेल के प्रति हमेशा से आकर्षण रहा है। आदिवासी युवक और युवतियों ने फुटबॉल के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। रविवार को लुकसान बाजार के कंचन मैदान में अखिल भारतीय आदिवासी विकास संस्था की ओर से आयोजित 16 दलों को लेकर नॉकआउट महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। रविवार को इस नॉकआउट महिला टूर्नामेंट का फाइनल मैच था। फाइनल मैच में नेपाली लाइन ने 3-0 गोल से चेंगमारी केएसके को पराजित कर दिया. इस मौके पर आदिवासी लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। आदिवासी महिला फुटबाल के फाइनल मैच में इलाके के गणमान्य व्यक्ति काफी संख्या में मौजूद थे। इस मौके पर लुकसान ग्राम पंचायत के प्रधान मनोज मुंडा, लुकसान चाय बागान के डेप्युटी मैनेजर सत्यनारायण साहा और अखिल भारतीय आदिवासी विकास संस्था के केंद्र कमेटी के अध्यक्ष सुखनाथ नायक मौजूद थे। इलाके के लोगों बढ़ चढ़कर फाइनल मैच देखने के लिए पहुंचे थे।
https://www.youtube.com/watch?v=T79O368wy7s
Post Views: 163