राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का प्रयास हमेशा से यही रहा है कि राज्य के छात्र और छात्राएं यूपीएससी और डब्ल्यूबीसीएस की परीक्षा में पूरी तैयारी के साथ बैठे और उन्हें सफलता भी मिले। यही वजह है कि पूरे राज्य में हर जिला में राज्य सरकार के द्वारा छात्र और छात्राओं को यूपीएससी और डब्ल्यूबीसीएस एग्जाम को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज दक्षिण दिनाजपुर जिला प्रशासन की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। 2 दिन चलने वाले इस कार्यसाला में कॉलेज के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यशाला में दक्षिण दिनाजपुर जिला के जिलाशासक, अतिरिक्त जिलाशासक सहित प्रशासन के कई अधिकारियों ने छात्र छात्राओं को परीक्षाओं के बारे में बताया और उन्हें प्रशिक्षण दिया। इस कार्यशाला को लेकर कॉलेज के छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। राज्य सरकार का यह प्रयास निश्चित रूप से राज्य के छात्र छात्राओं के लिए एक अनोखा प्रयास है।
Home उत्तर बंगाल दक्षिण दिनाजपुर यूपीएससी ऑल डब्ल्यूबीसीएस के एग्जाम को लेकर छात्र छात्राओं को दिया गया...