जानवरों से चाहे जितना भी डर क्यों ना लगे, लेकिन उसे करीब से देखने की इच्छा हर किसी की होती ही है. यही वजह है कि लोग चिड़ियाघर नेशनल पार्क या फिर सफारी जैसी जगहों पर बड़ी तादाद में जानवरों को देखने पहुंचते हैं. जिसकी किस्मत अच्छी है उसे इन खूंखार जानवरों का दीदार हो ही जाता है. लेकिन बहुत से लोगों को मायूसी भी हाथ लगती है. जिन्हें छोटे मोटे जानवरों को देखकर ही संतोष करना पड़ता है. मगर कुछ तो ऐसे हैं जिन्हें बिना तैयारी के ही आने जाने के दौरान बीच सड़क पर दिख जाते हैं कुछ ऐसे दृश्य जो मन मोह लेते हैं.
IFS परवीन कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें जंगल का खूंखार बाघ बीच सड़क पर पानी पीता नजर आया जिसे देख दोनों तरफ ही ट्रैफिक थम गई. खतरनाक बाघ को शांति से पानी पीते देखना इतना सुखद था कि किसी ने हड़बड़ी नहीं मचाई. वीडियो कतर्नियाघाट का है.
वायरल वीडियो में आपको जंगलों के बीच से गुजरती सड़क पर एक टाइगर नजर आएगा, जो सड़क किनारे जमे पानी से अपनी प्यास बुझा रहा है. जैसे ही सड़क से गुजरते लोगों की नज़र जंगल के खूंखार शिकारी पर पड़ी. जो जहाँ था वहीं थम गया. सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें जमा होने लगीं. और टाइगर आराम से पानी पीता रहा. सड़क पर वो बैठकर पानी पी रहा था. जिसे देख कुछ लोगों ने उसे साधु की संज्ञा से भी नवाजा. सामने खूंखार जानवर है फिर भी ये नजारा बेहद खूबसूरत लग रहा था. क्योंकि आमतौर पर किसी को ऐसे जानवरों का दीदार इतनी आसानी से भला कहाँ होता है।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “रोड स्टॉपर !! कतर्नियाघाट WLS से.” जंगली इलाकों से गुज़रने वाली सड़कों पर ऐसे नजारे आम होने लगे हैं. हालांकि आम लोगों की आवाजाही की वजह से जानवरों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यूजर्स को ये वीडियो बेहद पसंद आया और लोगों ने कहा- ‘भगवान का शुक्र है कि किसी ने उसे परेशान नहीं किया’. एक अन्य यूज़र ने लिखा- ‘जिम्मेदार इंसान अपने लिए और सुंदर जंगल जानवर के लिए एक सुरक्षित दूरी बनाए रखते हैं’. एक यूज़र ने वीडियो पर मज़े लेते हुए कहा- ‘टाइगर Be like- पानी भी नहीं पी सकता, अब ये भी रिकॉर्ड करो या गाड़ियों से बाहर मत निकलो. प्यास बुझा रहा हूं इसका मतलब यह नहीं है कि खाना नहीं खा सकता बाद में’!
https://youtu.be/ABJo0Q9Y13U