राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बनाए गए अस्थाई हेलीपैड से पाइप की चोरी की घटना के 12 घंटे के अंदर भक्ति नगर थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की ओर से भक्ति नगर थाना के 3 माइल इलाके में मुख्यमंत्री के लिए एक अस्थाई हेलीपैड बनाया गया था। हेलीपैड में लगे पाइपों को तीन चोरों ने चोरी कर लिया था। इस घटना की खबर मिलते ही भक्ति नगर थाना पुलिस हरकत में आ गई थी और 12 घंटे के अंदर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार आरोपियों का नाम वीरू बरमन, अर्जुन थामी और कादिर हुसैन बताया गया है। तीनों आरोपियों को पुलिस मंगलवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश करेगी।