Three arrested with fake notes of Rs 5 lakh
Three arrested with fake notes of Rs 5 lakh

मालदा जिला में नकली नोटों का धंधा कमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने 5 लाख के नकली नोटों के साथ तीन तस्करों को धर दबोचा है। मंगलवार की रात कालियाचक थाना पुलिस ने बाबुरबोना इलाके में अभियान चलाकर नकली नोटों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्कर इफ्तीखार मुख्तार अहमद अंसारी और मोहम्मद वसीम खान महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। गिरफ्तार और एक आशामूल शेख मालदा जिला का ही रहने वाला है। बुधवार को तीनों आरोपियों को मामला जिला अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस को शक है कि महाराष्ट्र के दोनों तस्कर नकली नोट देकर मालदा आए थे। गोपनीय सूत्रों के आधार पर पुलिस ने इलाके में छापामारी किया और 5 लाख निकली नोट के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के पास तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। बरामद सभी नकली नोट 500 के हैं। इस घटना के साथ मालदा जिला के और भी कोई लोग शामिल है या नहीं इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here