Threat of agitation for payment of mid day meal.
Threat of agitation for payment of mid day meal.

पिछले 2 महीनों से स्कूल के मिड डे मिल का भुगतान न मिलने के कारण स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि आज ब्लॉक के कुल 60 प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक और शिक्षकों ने ब्लॉक अधिकारी के साथ मुलाकात किया। शिक्षकों ने ब्लॉक अधिकारी से अनुरोध किया है कि मिड डे मील के 2 महीने का बकाया तुरंत दिया जाए। दिसंबर और जनवरी बीत जाने के बाद भी मिड डे मिल का भुगतान नहीं हो पा रहा है। और इसके वजह से शिक्षक और शिक्षकों पर आर्थिक दबाव बढ़ता जा रहा है। ब्लॉक अधिकारी ने स्कूल के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द मिड डे मिल का भुगतान कर दिया जाएगा। शिक्षकों ने कहा है कि अगर जल्द मिड डे मिल का भुगतान नहीं किया गया तो फिर हम जोरदार आंदोलन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here