This time in the number 33 ward, Trinamool Congress candidate Gautam Dev
This time in the number 33 ward, Trinamool Congress candidate Gautam Dev

सिलीगुड़ी नगर निगम के 33 नंबर वार्ड में इस बार तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार गौतम देव चुनावी मैदान में हैं ।इस वार्ड में एक और जहां भाजपा और सीपीएम के उम्मीदवार हैं। वहीं दूसरी और निर्दल उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं ।यह चुनाव गौतम देव के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। और यही वजह है कि गौतम देव को अपने वार्ड के साथ ही साथ अन्य वार्ड को भी देखना पड़ रहा है। आज गौतम देब 33 नंबर वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में जाकर घर-घर जाकर प्रचार किया और लोगों से अपने लिए वोट मांगा। गौतम देव ने इलाके के लोगों से कहा कि मैं अगर जीत कर आता हूं तो हमेशा आप लोगों के साथ रहूंगा और इलाके का विकास करूंगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here