फांसीदेवा थाना के रानीडांगा इलाके में एक अपार्टमेंट के एक फ्लैट में बीते कल रात एक चोरी की घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई। सूत्रों से पता चला है कि बीते कल तड़के सुबह सिक्योरिटी गार्डो ने देखा कि एक चोर अपार्टमेंट के अंदर घुमा रहा है। थोड़ी देर के बाद वह युवक एक फ्लैट के अंदर चोरी करने के मकसद से घुस पड़ता है। अपार्टमेंट के सभी सिक्योरिटी गार्ड इकट्ठे होकर उस चोर को धरदबोचा ।चोर की जमकर लोगों ने पिटाई किया और इसकी खबर पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर चोर को थाना ले गई।