There was a stir in Dinhata due to the robbery incident in broad daylight
There was a stir in Dinhata due to the robbery incident in broad daylight

ग्राहक बनकर बैंक के अंदर दिनदहाड़े डकैती की घटना को लेकर दिनहाटा में हड़कंप मच गया है।निगमनगर के उत्तरबंग क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से डकैत गिरोह बैंक 19 लाख नगद लेकर फरार हो गए ।घटना की खबर सुनते ही दिनहाटा के महकमा पुलिस अधिकारी त्रिदेव सरकार, आईसी सुरज थापा विशाल पुलिस फोर्स को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने जांच शुरू कर दिया ।इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार के सुबह, बैंक खुलते हैं कुछ लोग ग्राहक सज कर बैंक के अंदर प्रवेश कर गए थे। सभी मास्क पहने हुए थे। उन्होंने बैंक के कर्मचारियों को डरा धमकाकर 19 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस पुलिस जांच में जुटी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here