There is an atmosphere of fear and terror in the village regarding the incident of robbery.
There is an atmosphere of fear and terror in the village regarding the incident of robbery.

सोमवार की रात उत्तर दिनाजपुर जिला के चाकुलिया थाना के हटवार गांव में डकैती की घटना को लेकर इलाके में भय और आतंक का माहौल है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक 10 से 12 डकैतों का गिरोह स्थानीय रमजान अली के घर में तांडव मचाए रखा। डकैतों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट किया और गहने और नकदी रुपया लेकर फरार हो गए। रमजान अली के पत्नी ने बताया कि 10 से 12 लोग हमारे घर में घुस आए थे और उन्होंने खूब तांडव मचाया। घर में रखे सोने के गहने और नगदी चालिस हजार लेकर डकैत गिरोह के सदस्य फरार हो गए।घटना की खबर पुलिस को बताने पर चाकुलिया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here