पुलिस की परीक्षा देने आए एक परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के गेट पर उस समय घायल हो गया, जब एक प्रोफ़ेसर की गाड़ी ने उसे धक्का मार दिया। घटना दक्षिण दिनाजपुर के बुनियादपुर कॉलेज परिसर की है। घायल युवक का नाम विवेक सरकार बताया गया है और वह मालदा का रहने वाला है। गौरतलब है कि पुलिस के कांस्टेबल की नियुक्ति को लेकर दक्षिण दिनाजपुर के विभिन्न कॉलेजों में आज परीक्षा का आयोजन किया गया था। आज जब एक परीक्षार्थी मेन गेट से परीक्षा केंद्र में जा रहा था तो उसी समय कॉलेज के एक प्रोफेसर की गाड़ी से उसे धक्का मार दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तुरंत उसे घायल अवस्था में ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। पता चल रहा है कि उसका पैर टूट गया है। प्रशासन की ओर से घायल विद्यार्थी की परीक्षा के तमाम व्यवस्था की गई है। गंगारामपुर के डिप्टी मजिस्ट्रेट मनतोष मंडल ने बताया है कि परीक्षा के बाद घायल युवक को गंगारामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा।