The train accident in Mainagudi brought back the memory of Gaisal.
The train accident in Mainagudi brought back the memory of Gaisal.

मैनागुड़ी की रेल हादसे की खबर को देखकर उत्तर दिनाजपुर जिला के गायशाल इलाके मैं रहने वाले लोगों की याद फिर एक बार ताजा हो गई ।गौरतलब है कि 2 अगस्त 1999 में गायसाल में दो ट्रेनें आमने-सामने टकरा में जबरदस्त रेल हादसा हुआ था। और इस रेल हादसे में 290 लोग की मौत हो गई थी। उस घटना के दौरान काफी युवक आज उम्रदराज हो गए हैं। लेकिन गायसाल ट्रेन हादसा आज भी नहीं भूल पाए हैं। गायसाल ट्रेन हादसे के दौरान स्थानीय लोगों ने कई दिनों तक प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया था। गाय साल ग्राम पंचायत के प्रधान शब्बीर अहमद ने बताया कि मैंनागुरी के हादसे को देखने के बाद हमारा मन आज विचलित हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here