The police recovered a large number of stolen items.

माल बाजार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में माल ब्लॉक इलाके में चोरी की घटना काफी बढ़ गई थी और इसे लेकर इलाके के लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही थी। माल थाना पुलिस ने विभिन्न चोरी की घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करके चोरों के पास से एलईडी टीवी, मंदिर के चोरी गए सामान सहित काफी मात्रा में सामान बरामद किया है। माल थाना के आइसी सुजीत लामा ने बताया कि चोरी की घटना के जांच के दौरान हमने चोरों के संबंध में पता किया और इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार क्या गया है। गिरफ्तार लोगों के पास से काफी मात्रा में चोरी के सामान बरामद हुए हैं। जिन लोगों के घरों से और मंदिरों से सामान चोरी हुए थे ,उन्हें सामान वापस किया जाएगा। पुलिस इस भारी सफलता से माल ब्लाक में लोग काफी खुश हैं और पुलिस विभाग के काफी तारीफ कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here