दुनिया में जुगाड़, आइडिया, क्रिएटिविटी, और एक से एक आविष्कार करने वालों की कमी नहीं है. कई बार बड़े बड़े इंजीनियर्स भी जो नहीं कर पाते वो एक सामान्य इंसान या मजदूर सिर्फ अपनी दिमाग के बलबूते कर दिखाता है तो लोग हैरान होने को मजबूर हो ही जाते हैं. पैसों के दम पर तो बहुत कुछ बना सकते हैं लोग. लेकिन कम संसाधन और तेज़ दिमाग के बलबूते जुगाड़ से जो आविष्कार किया जाता है, उसकी बात ही कुछ और होती है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला सोशल साइट के एक वीडियो में, जहाँ एक शख्स ने गर्मी से निजात पाने का जो जुगाड़ लगाया वो वाकई जबरदस्त है. मगर खतरनाक भी है.
इंस्टाग्राम अकाउंट civilengineeriing पर शेयर वीडियो में एक शख्स ड्रिलिंग मशीन को जुगाड़ से पंखे में तब्दील कर दिया. वीडियो कंस्ट्रक्शन साइट का लग रहा है, जहाँ काम से थके मजदूर ने गर्मी से राहत के लिए जुगाड़ से पंखा बनाया, फिर उसकी हवा में चैन से सोता नजर आया.
कहते हैं ‘आवश्यकता आविष्कार की जननी है’. तो बस एक शख्स को गर्मी ने परेशान किया लेकिन आसपास कुछ हवादार नहीं था. लिहाजा उस शख्स ने अपने पास पड़ी ड्रिलिंग मशीन को ही पंखा बना दिया. वायरल वीडियो एक कंस्ट्रक्शन साइट का लग रहा है. जहाँ आराम से जमीन पर लेटा एक शख्स भी दिख रहा है. शख्स के सिर पर हरे रंग का कपड़ा गोल-गोल घूमकर उसे हवा पहुंचा रहा है. ये हरा कपड़ा नीचे सो रहे शख्स की शर्ट है, जिसे उसने एक ड्रिलिंग मशीन में फंसाकर जुगाड़ से पंखा बना दिया. फिर थक हारकर खुद के बनाए हवादार पंखे के नीचे चैन की नींद लेता नजर आया.
वीडियो देखते ही जहां कुछ लोग शख्स की क्रिएटिविटी पर वाह वाह कर रहे हैं तो वहीं इसे बेहद खतरनाक और जानलेवा भी बता रहे हैं. कई यूजर्स ने कहा कि पंखे तक तो ठीक है लेकिन अगर ड्रिलिंग मशीन गिरी तो जान भी जा सकती है. एक यूज़र ने लिखा- ‘ये शख्स पक्का इंजीनियर बनने के योग्य है’. तो वहीं एक और ने अपनी राय देते हुए कहा ‘मशीन अगर गिरा तो आत्मा का परमात्मा से मिलन होना फिक्स है’. खतरनाक जुगाड़ वाले इस वीडियो को 1 करोड़ 18 लाख 43 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। तो वहीं 4 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here